JOB 24

JOB 24 education news, current affairs, general knowledge, tat/tat/htat materials, model paper, answer key, all exam result & all privte and government job, useful tips and tricks updates by job 24 one stop ahead in education.......

Thursday, 22 November 2018

अपने घर से कामये 1000 से 10000Rs रोजाना

खाली पड़े घर को काम पर लगाएं, ₹70 हजार महीना तक हो सकती है कमाई


नई दिल्ली

अपने फेसबुक अकाउंट से किसे कमाए किसे जाने यह क्लिक करके 



प्रॉपर्टी से होनेवाली कमाई किसे अच्छी नहीं लगती। ऐसे में अगर थोड़ी की समझदारी दिखाई जाए तो मुनाफा काफी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, अगर किसी सामान्य किराएदार को अपनी जगह देने की जगह आप उसे होटल रूम बुकिंग साइट से लिंक करवाकर रेंट पर देंगे तो फायदा होगा। कई उदाहरण ऐसे देखे गए हैं कि लोगों ने अपने खाली घर से महीने में 70 हजार रुपये तक कमा लिए। इसके लिए आपको एयरबीएनबी, गोआईबीबो, ट्रिप एडवाइजर, होमस्टे.कॉम, बुकिंग.कॉम आदि पर अपने घर को लिंक करना होगा।


कुछ उदाहरण
दिल्ली में रहनेवाले अनमोल बग्गा ने अपना अपार्टमेंट एयरबीएनबी पर लिस्ट किया हुआ है। वह पूरे अमार्टमेंट के 3000 रुपये (प्रति रात) लेते हैं। उनके मुताबिक, पिछले साल मार्च से अक्टूबर तक उन्होंने प्रति महीने 15 से 25 हजार रुपये कमाए। यह कमाई नवंबर से फरवरी के बीच 50 से 75 हजार रुपये तक भी पहुंची।



वहीं, आगरा की सना चहर ने अपना घर ट्रिप एडवाइजर, बुकिंग.कॉम, गोआईबीबो आदि पर लिस्ट किया हुआ है। वह एक बेडरूम के 1600 रुपये लेती हैं। वहीं टेरस गार्डन वाले कमरे का रेंट 2500 रुपये है। अक्टूबर से मार्च के बीच उन्होंने 60 से 80 हजार तक कमाया।


ज्यादातर राज्यों में पहले आपको अपनी प्रोपर्टी को वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है। इसके लिए ऑनलाइन ही एक परमिट मिल जाता है। हर राज्य में नियम अलग हैं, कई में लोगों को जिले के टूरिस्ट ऑफिस भी जाना पड़ता है। कई राज्य इस व्यवस्था को कमर्शल नहीं मानते, इसलिए वहां इसका कोई सर्विस टैक्स भी नहीं देना होता।


इन बातों का रखें ख्याल
जिस भी पोर्टल से आप अपने रूम, फ्लोर या घर को लिंक करेंगे वह उसके बदले आपसे कमीशन लेगा। अलग-अलग पोर्टल 3-6 प्रतिशत के बीच कमीशन लेते हैं। यह बात भी ध्यान रखें कि छोटी जगह का किराया उसके हिसाब से कम ही मिलेगा।


जगह टूरिस्ट स्पॉट के पास होनी चाहिए जहां यातायात की सुविधा भी अच्छी हो। जैसे सना का होमस्टे ताजमहल से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है, इससे उन्हें अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, सना ने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में 80 हजार रुपये तक कमाए थे।



No comments:

Post a Comment